view all

तैयार हो जाएं, आ रही है रावलपिंडी एक्‍सप्रेस...

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने ट्वीट किया कि वह मैदान पर 14 फरवरी को वापसी करेंगे

FP Staff

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने गुरुवार को पेशेवर क्रिकेट में वापसी की घोषणा की है. शोएब अख्तर ने ट्वीट किया कि वह मैदान पर 14 फरवरी को वापसी करेंगे. अपने इस ट्वीट में उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में अपनी भागीदारी के बारे में चुटीले अंदाज में बताया है. शोएब ने लिखा, 'हैलो, 14 फरवरी की तारीख है. दोस्तों अपने कैलेंडर में मार्क कर लें. मैं भी आ रहा हूं इस बार लीग खेलने. आखिर इन बच्चों को भी पता चले कि तेजी होती क्या है.'

'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब ने कहा, 'आज के बच्चे मानते हैं कि वे बहुत कुछ जानते हैं और वे मेरी रफ्तार को भी चुनौती दे सकते हैं. इसलिए बच्चों, मैं वापस आ रहा हूं. मैं भी लीग क्रिकेट खेलूंगा और ये बताऊंगा की तेजी क्या होती है.'


बहरहाल, शोएब पाकिस्‍तान सुपर लीग से वापसी करने वाले हैं या नहीं, यह तो पता नहीं लेकिन अपने ट्वीट से 'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' चर्चा का केंद्र जरूर बन गए हैं. पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट के जरिए सच्‍चाई जानने की कोशिश की. उन्‍होंने ट्वीट करके पूछा, 'शैबी, क्‍या वाकई यह होने जा रहा है. तुम वापस आ रहे हो. इन दिनों बच्‍चे तुम्‍हारी कुछ तेजी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.'

43 साल के शोएब ने विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से ही वह कमेंटेटर और विशेषज्ञ के रूप में क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले शोएब अख्तर ने टेस्ट में 178 और वनडे अंतरराष्ट्रीय में 247 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 19 विकेट हासिल किए हैं.