view all

शार्दुल ठाकुर ने छोड़ी सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 वाली जर्सी

शार्दुल की डेब्यू के दौरान नंबर 10 की जर्सी पहनने के लिए खूब आलोचना हुई थी

FP Staff

श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 10 नंबर की जर्सी पहनने की वजह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जमकर आलोचना हुई थी. दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनते थे और उनके रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता था, लेकिन जब क्रिकेट फैंस ने शार्दुल को 10 नंबर की जर्सी पहने देखा, तो सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया

जैसा कि अब ठाकुर ने जर्सी बदल दी है, तो क्या किसी दबाव के कारण बदली है या व्यक्तिगत एहसास के कारण. बहरहाल जो भी हो लेकिन ठाकुर का यह फैसला चौंकाने वाला जरूर है. ठाकुर द्वारा नंबर 10 की जर्सी पहनने वाले फैसले का समर्थन हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटरों ने किया था.


ठाकुर मौजूदा समय में टीम इंडिया का अंग हैं, हालांकि, वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हैं. वह इसलिए क्योंकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह पहले से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो वनडे मैच खेले थे. जिनमें वह 1 विकेट लेने में कामयाब रहे थे.

इसके बाद वह पिछले दिनों इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले थे. दो अनाधिकारिक टेस्ट में जहां उन्होंने 6 विकेट झटके वहीं 3 वनडे में वह 3 विकेट झटकने में कामयाब हुए

टीम इंडिया मौजूदा समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहले वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह से न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.