view all

50 दिन क्रिकेट से दूर रहेंगे शार्दुल ठाकुर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से लगभग बाहर

अपने डेब्यू टेस्ट में ही महज 10 गेंदें फेक कर चोटिल हो गए थे शार्दुल ठाकुर

FP Staff

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान ही चोटिल होकर मैदान से बाहर हो जाने वाले शार्दुल ठाकुर के लिए बुरा वक्त खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब खबर है कि जांघ में लगी इस चोट से उबरने के लिए शार्दुल ठाकुर को कम से कम सात सप्ताह के वक्त रीहेब में गुजारना होगा यानी अगले 50 दिन शार्दुल ठाकुर क्रिकेट से दूर रहेंगे.

शार्दुल की चोट के इस स्टेटस का मतलब यह हुआ कि वह अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर रहेंगे. हां वनडे सीरीज में वापसी जरूर कर सकते हैं.


इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक शार्दुल ठाकुर का कहना है, ‘अगर मैं पूरी कोशिश करूं तब भी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दूसर टेस्ट से पहले फिट नहीं हो सकुंगा. लिहाज मेरा टारगेट अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद शुरू होने वाली वनडे सीरीज में जगह बनाने का है.’

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टी20 मुकाबला 21 नंवंबर को खेलेगी. इसके बाद 6 दिसंबर से पहले टेस्ट खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज अगले साल 12 जनवरी से शुरू होगी.

हैदराबाद टेस्ट में अपने पहले ही मुकाबले में शार्दुल महज 10 गेदें फेंक कर ही चोटिल हो गए थे. इसस पहले एशिया कप के दौरान भी उन्हें चोट लग गई थी.