view all

एमसीए अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा

क्रिकेट संघ में 70 वर्ष से अधिक का अधिकारी नहीं होगा. यह निर्णय मुझ पर भी लागू - शरद पवार

IANS

लोढ़ा समिति की सिफारिश का पालन करते हुए मंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने एमसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. लोढ़ा समिति ने किसी भी क्रिकेट संघ में अधिकारी पद के लिए अधिकतम 70 वर्ष की आयुसीमा निर्धारित की है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके पवार ने कहा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इस्तीफा दिया.


वह तीसरी बार एमसीए के अध्यक्ष चुने गए थे. इससे पहले वह 2001-02 और 2010-11 में एमसीए के अध्यक्ष रह चुके थे. पवार ने एमसीए की प्रबंध समिति की आपात बैठक के दौरान अपनी इस्तीफा-पत्र सौंपा

पवार ने अपने इस्तीफा-पत्र में लिखा है, ‘सर्वोच्च अदालत ने फैसला लिया है कि किसी भी क्रिकेट संघ में 70 वर्ष से अधिक का अधिकारी नहीं होगा. यह निर्णय मुझ पर भी लागू होता है. इसीलिए मैं एमसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं और एमसीए के सचिव से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का निवेदन करता हूं’

पवार ने कहा, ‘क्रिकेट के संबंध में फैसला लेते समय शीर्ष अदालत ने कहा था कि अधिकारियों को 70 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए और उन्होंने इन पदों को 'लाभ का पद' करार दिया था, जिसने मुझे दुखी किया और इसीलिए अब मेरी इच्छा इस पद पर और बने रहने की नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘एमसीए का अध्यक्ष रहते हुए मैंने कभी कोई भत्ता या वित्तीय लाभ नहीं लिया. मैंने और मेरे सहकर्मियों ने अपना पूरा समय दिया और संघ में हुए सभी कार्यो की जिम्मेदारी ली. नवीन सुविधाओं का निर्माण करते हुए हमने हमेशा इस बात का खयाल रखा कि एमसीए का नाम सम्मान से लिया जाए.