view all

एशेज में मिली हार के कई सालों बाद शेन वॉर्न ने कोच को लेकर किया बड़ा खुलासा

शेन वॉर्न ने अपनी किताब नो स्पिन लिखा कि कोच की वजह से टीम में विद्रोह की स्थिति बन गई थी

Bhasha

उस जमाने की दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम माने जाने वाले ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने दिग्‍गज स्पिनर शेन वॉर्न  ने 2005 एशेज में इंग्‍लैंड से मिली हार के कई सालों बाद तत्‍कालीन कोच को आडे़ हाथों ले लिया है. वॉर्न ने अपनी किताब नो स्पिन ने खुलासा किया कि 2005 एशेज इंग्लैंड से हार के बाद कोच जॉन बुकानन ने खिलाड़ियों की जीतने की इच्छा पर सवाल उठाया था, जिसके बाद टीम में विद्रोह की स्थिति बन गई थी.  वॉर्न ने अपनी किताब ‘नो स्पिन’ में इस किस्‍से का जिक्र करते हुए लिखा कि एजबेस्टन टेस्ट के बाद जॉन बुकनान ने बस से होटल की तरफ जाते समय टीम की बैठक बुलाई. मुझे लगा कि पता नहीं वह क्या कहेंगे.


वॉर्न ने कहा कि हम टीम के ड्रेसिंग रूम में मिले और उन्होंने कहा कि हम मैच में अच्छा नहीं खेले. यह सही था. इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि हम अच्छा क्यों नहीं खेले?वॉर्न  ने कहा कि जब जॉन बुकानन ने खिलाड़ियों की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाया तो किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया. वॉर्न ने अपनी किताब में लिखा कि हर कोई सिर नीचे करके बैठा हुआ था. कोई भी उनसे उलझना नहीं चाहता था. मुझे लगा यह मेरे आत्मसम्मान की बात है और मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं आपकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखता हूं.