view all

भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच मामला: शेन वॉर्न ने क्यों कहा, बीसीसीआई उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती

वार्न ने कहा कि 'कोच बन सकता हूं पर काफी महंगा हूं'

FP Staff

चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांच के बीच लगातार यह अटकलें भी जारी हैं कि भारतीय टीम का अगला कोच कौन होगा. इसको लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाला नाम भी आया है, जो चर्चा से बिल्कुल बाहर था. वो है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का. लेकिन शेन वार्न का कहना है कि वह काफी महंगे हैं, इसलिए बीसीसीआई उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती है.

वार्न ने कहा कि मैं काफी महंगा हूं, शायद वो लोग मुझे अफोर्ड ना कर पाए. विराट कोहली और मेरे बीच एक अच्छी दोस्ती हो सकती है, लेकिन मैं उनके लिए काफी महंगा रहूंगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी शेन वार्न आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और उसे मेंटर करते रहे हैं.


चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है. अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है पर अभी तक वीरेंद्र सहवाग इस रेस में आगे चल रहे हैं. इस बीच,सहवाग ने बीसीसीआई को जो आवेदन भेजा है वो सिर्फ दो लाइन का है. ऐसे में बोर्ड ने सहवाग से डिटेल सीवी की मांग की है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, सहवाग ने अपनी सीवी में लिखा है- इंडियन प्रीमियर लीग के किंग्स इलेवन पंजाब में मेंटर और कोच. भारतीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुका हूं. सहवाग तो सहवाग ही हैं. उन्होंने सिर्फ दो लाइन में आवेदन भेजा है. उन्होंने अपने अप्लीकेशन का साथ कोई फॉर्मल सीवी अटैच नहीं किया है. इसके बाद बोर्ड की ओर से उनसे डिटेल सीवी भी अटैच करने के लिए कहा गया है. उनकी डिटेल सीवी आने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.