view all

तो आखिर किसे ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं शेन वॉर्न...

बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद से कप्तानी के संकट से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया की टीम

FP Staff

बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए उसके पूर्व फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न ने एक बड़ा सुझाव सामने रखा है. वॉर्न का कहना है कि सलामी बल्लेबाड एरॉन फिंच को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में टीम की कमान सौंप दी जानी चाहिए.

दरअसल बॉल टेंपरिंग के बाद से कंगारू टीम के सामने लीडरशिप का संकट खड़ा हो गया था. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर उस घटना के बाद से 12-12 महीने की पाबंदी लगी हुई है और विकेटकीपर टिम पेन को कंगारू टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं.


हालांकि पिच को ऑस्ट्रलिया की टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है और इसके बाद साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया जौरे पर पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी वह कप्तानी के दावेदार है. हालांकि फिच इससे पहले ऑस्ट्रलिया के इग्लैंड दौरे पर भी वनडे टीम के  उपकप्तान थे जहां उनकी टीम को जोरदार हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन शेन वॉर्न का मानना है कि फिंच को टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी जानी चाहिए. 31 साल के फिंच ने हाल ही में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है. वॉर्न का कहना है, ‘मैं उन्हें कप्तान के तौर पर देखता हूं, फिच का टी20 और वनडे का खेल तो जबरदस्त है औप अगर वह टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहते है तो इस फॉर्मेट में भी अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं.’