view all

चेन्नई टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे शमी और साहा

शमी के घुटने में है चोट, साहा के हैमस्ट्रिंग में प्रॉब्लम

FP Staff

वानखेडे स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन के बीच भारतीय टीम के लिए इंजरी अपडेट है. मोहम्मद शमी और ऋद्धिमान साहा पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को आराम की सलाह दी है. शमी के घुटने में सूजन और दर्द था. शमी के घुटने की पहले भी सर्जरी हो चुकी है. मुंबई टेस्ट से पहले भी कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां टेस्ट 16 दिसंबर से होना है.

ऋद्धिमान साहा के हैमस्ट्रिंग चोट थी. इस वजह से साहा मोहाली टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. वह भी रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं. साहा एनसीए में वक्त बिता रहे हैं. उनकी चोट को लेकर भी जोखिम न लेने का फैसला किया गया है.


साहा के मोहाली टेस्ट न खेलने की वजह से पार्थिव पटेल को मौका मिला था. पटेल ने मोहाली में अच्छी पारियां खेली थीं. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. हालांकि विकेट कीपिंग में उन्होंने ठीक प्रदर्शन किया. अब उन्हें चेन्नई टेस्ट में भी खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका मिलेगा.

शमी ने लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. मुंबई टेस्ट से पहले ऐसा लग रहा था कि भारत को उनकी कमी खल सकती है. लेकिन वानखेडे की पिच पर स्पिनर्स को जितनी मदद है, उसमें तेज गेंदबाजों को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला.

भारतीय टीम लगातार जीत रही है. लेकिन पूरी सीरीज में चोट को लेकर समस्या रही है. केएल राहुल चोटिल रहे हैं. मुरली विजय की फिटनेस पर मुंबई टेस्ट से पहले संदेह था.