view all

फिक्सिंग के लिए अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को आई कॉल, आईसीसी के सामने किया खुलासा

शहजाद राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य हैं जो 75 एकदिवसीय और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं

FP Staff

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने आईसीसी को सूचना दी है कि आगामी अफगान प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया गया था. अफगान प्रीमियर लीग शारजाह में पांच से 23 अक्टूबर तक खेली जाएगी. शहजाद एशिया कप में खेल रही अफगानिस्तान टीम के सदस्य हैं.

ईएसपीएनक्रिकइंफो वेबसाइट के मुताबिक शहजाद ने यह मामला टीम प्रबंधन के सामने उठाया जिन्होंने आईसीसी को इसकी सूचना दी.


आईसीसी के एक अधिकारी ने इस वेबसाइट को बताया, ‘एशिया कप के दौरान शहजाद से भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किया गया, लेकिन वह उनकी (अफगानिस्तान) ही टी20 लीग के लिए था.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले को सही प्रक्रिया के माध्यम से हमें अवगत कराया गया और हमारी भष्टाचार रोधी इकाई इसकी जांच कर रही है.’

शहजाद राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य हैं जो 75 एकदिवसीय और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के अलावा भारत के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान के पहले और एकमात्र टेस्ट की टीम का भी हिस्सा थे.