view all

महिला प्रशंसक लेना चाहती थी फोटो, आफरीदी ने कहा 'पहले तिरंगा सीधा करो'

स्विट्जरलैंड के सेंट मॉर्टिज में खेले गए दो आइस क्रिकेट मैच की सीरीज में अफरीदी की टीम ने सहवाग की टीम को 2-0 से हराया.

FP Staff

स्विट्जरलैंड के सेंट मॉर्टिज में खेले गए दो आइस क्रिकेट मैचों ने भले ही दर्शकों को अपने लेजेंड क्रिकेटर्स को एक बार फिर खेलते हुए देखने का मौका दे दिया, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भारतीयों का दिल जरूर जीत लिया है. सोशल मीडिया पर हर भारतीय उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.

दरअसल सेंट मार्टिज में वीरेन्द्र सहवाग, जैक कैलिस, ग्रैम स्मिथ, आफरीदी जैसे विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों बर्फ पर क्रिकेट खेला और इस सीरीज को आफरीदी की अगुवाई वाली टीम रॉयल्स ने सहवाग की टीम डायमंड्स को हराकर 2-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज के दौरान अफरीदी ने भारतीय फैंस और तिरंगे के साथ कुछ ऐसा किया कि वह हर जगह वाहवाही लूट रहे हैं.


मैच को देखने के लिए स्विट्जरलैंड सहित भारतीय और पाकिस्तान के प्रशंसक भी पहुंचे थे और हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, ऐसे में एक भारतीय महिला हाथ में महिला तिरंगा लिए आफरीदी के साथ फोटो लेना चाहती थी, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने फोटो लेने से पहले उन्हें तिरंगे को सीधा करने के लिए कहा. आफरीदी का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.