view all

आफरीदी ने विदाई उपहार के लिए कोहली एंड कंपनी का आभार जताया

आफरीदी ने अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को फरवरी में अलविदा कहा था

Bhasha

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली एंड कंपनी का आभार व्यक्त किया है. विराट ने आफरीदी को उपहार के तौर पर भारतीय टीम की जर्सी दी थी.

यह कोहली की जर्सी है जिस पर भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं. आफरीदी के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें यह जर्सी उपहार में दी थी.


आफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आपका और पूरी भारतीय टीम की तरफ से इस शानदार उपहार के लिए आभार. सम्मानीय सुपरस्टार उम्मीद है कि आपसे जल्द भेंट होगी.’

कोहली ने ट्वीट किया, ‘शाहिद भाई शुभकामनाएं. आपके खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आया.’ इस जर्सी पर 18 नंबर और विराट लिखा हुआ है. इस पर कोहली, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या आदि के हस्ताक्षर हैं.

सैंतीस वर्षीय आफरीदी ने अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को फरवरी में अलविदा कहा. तब उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. वह टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे.