view all

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को मिली अपने इस विरोधी से सीधी चुनौती!

आफरीदी ने गेल के साथ सिंगल विकेट मैच खेलने की ख्‍वाहिश जाहिर की है, ताकि छक्‍के के बादशाह का फैसला हो सके

FP Staff

यूनिवर्स बॉस वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल को अपने सबसे बड़े विरोधी से सीधी चुनौती मिली है. पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद आफरीदी और क्रिस गेल इस समय सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बराबरी पर है. बांग्लादेश के खिलाफ बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे मैच में क्रिस गेल में अपनी 73 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और पांच छक्‍के लगाए थे. इन पांच छक्कों की मदद से वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आफरीदी की बराबरी पर पहुंच गए. गेल के नाम 443 मैचों (टेस्‍ट, वनडे और टी20) में 476 दर्ज हो गए हैं. जबकि आफरीदी ने 524 मैचों में इतने ही छक्‍के लगाए थे.

आफरीदी की बराबरी करने के बाद क्रिस गेल ने कहा था, ' उन्‍हें खुशी है कि उन्‍होंने आफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब उनको (आफरीदी) को ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उनका रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा.'


इसके बाद आफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, ' यूनिवर्स बॉस मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे तो मुझे बुरा नहीं लगेगा.' साथ ही उन्‍होंने गेल के साथ सिंगल विकेट मैच खेलने की ख्‍वाहिश जाहिर की है, ताकि छक्‍के के बादशाह का फैसला हो सके.'