view all

क्या शिखर धवन की टीम इंडिया से छुट्टी होने वाली है !

एशिया कप में शिखर धवन भले ही रन बना रहे हों लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी पोजिशन सवालों के घेरे में है

FP Staff

एशिया कप में शिखर धवन का बल्ले भले ही आग उगल रहा हो लेकिन भारत में टेस्ट क्रिकेट मे हालात ऐसे हैं कि टीम इंडिया में उनकी पोजिशन पर तलवार लटकी हुई हैं. इंडियन ऐक्सप्रैस में छपी खबर के मुताबिक एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी तो शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में धवन को बाहर करने का मन बना चुकी है वहीं  मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में अपने करियर का आगाज करने का मौका मिल सकता है.

खबर के मुताबिक धवन को रिप्लेस करने के लिए मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सेलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकते हैं. शॉ को इंग्लैंड में आखिरी दो टेस्ट के लिए ही सेलेक्ट किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.


पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में धवन की पोजिशन सवालों के घेरे में रही है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर धवन चार टेस्ट की आठ पारियों में  महज 20.25 की औसत से 162 रन ही बना सके . हालांकि इसके बाद एशिया कप में धवन दो शतक लगा कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा कर अहम भूमिका निभा चुके हैं. धवन ने एशिया कप में अब तक चार मैचों में 81.75 की जोरदार औसत से 327 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं.

बहरहाल अह देखना होगा कि फाइनल मुकाबले के बाद जब सेलेक्शन कमेटी भारत की टेस्ट टीम को चुनने बैठेगी तो धवन की किस्मत पर क्या फैसला होता है.