view all

इस बार सहवाग ने कैसे चिढ़ाया इंग्लैंड को

इंग्लैंड के साथ सहवाग की ट्विटर वॉर की हमेशा रही है चर्चा

FP Staff

इंग्लैंड के साथ किसी भी खेल में कोई मुकाबला होता है, तो सहवाग जरूर बीच में कूदते हैं. उनके ट्वीट हमेशा अंग्रेजों को छेड़ने वाले होते हैं. इसका लंबा इतिहास है. वीरू ने उस सिलसिले को बरकरार रखा है. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट पारी और 75 रन से जीतने के बाद सहवाग ने ट्वीट किया कि जडडू ने इंग्लैंड का कददू बना दिया.


चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सात विकेट और दो कैच लिए. एक तरह से उन्होंने अकेले दम पर इंग्लैंड को ढेर कर दिया. इस मौके का पूरा फायदा वीरेंद्र सहवाग ने उठाया. उन्होंने पहले ट्वीट करके जडेजा को बधाई दी थी.

सहवाग ने ट्वीट किया था- यस यस यस... जडडू, इंग्लैंड के लिए कुछ लड्डू पार्सल कर दो. जिसने गेम को ईजाद किया, उसे हराना हमेशा अच्छा होता है. अगली बार हम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले जब इंग्लैंड मीडिया ने विराट कोहली पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगाए थे, तब भी सहवाग खुलकर सामने आए थे.

जेम्स एंडरसन के जीरो पर आउट होने पर भी उन्होंने चुटकी ली थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि जेम्स एंडरसन की वजह से मुझे आर्यभट्ट को 2011 में श्रद्धांजलि देनी पड़ी थी. आज एंडरसन को भी किंग पेयर का मौका मिला है.

इससे पहले पियर्स मॉर्गन के साथ उनकी ट्विटर वॉर काफी चर्चित हुई थी. मॉर्गन ने ट्वीट किया था कि सवा सौ करोड़ की आबादी वाला देश दो ओलिंपिक पदकों पर खुशी मना रहा है. इसके जवाब में सहवाग ने लिखा था कि हमें तो छोटी से छोटी बात पर भी खुशी मनाने की आदत है. तुमने तो क्रिकेट का आविष्कार किया और अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हो. ये शर्मनाक है.