view all

Pulwama Terror Attack: शहीदों के बच्चों के लिए सहवाग ने किया बड़ा ऐलान!

Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत

FP Staff

पुलवामा में CRPF के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले की हर ओर निंदा हो रही है. भारत की तमाम खेल हस्तियों ने इस कायराना हमले की आलोचना करते हे इसके शिकार हुए शहीद परिवारो के साथ अपने संवेदनाओं व्यक्त की हैं. अब देश के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ( Virendr Sehwag)ने एक कदम आगे जाते हुए एक ऐसा ऐलान किया है जो बाकियों के लिए नजीर साबित हो सकता है.

सहवाग ने कहा है कि वह इन शहीद 37 जवानों के बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा देंगे. हरियाणा के झझ्झर में सहवाग का एक इंटरनेशनल स्कूल है जिसमे इन बच्चों को शिक्षा देने की बात सहवाग ने कही है.


सहवाग ने इन शहीद हुए 37 जवानों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘ यूं तो हम कुछ भी करेंगे लेकिन वह पर्याप्त नहीं होगा लेकिन मैं कमसे कम इतना कर सकता हूं कि पुलावामा में शहीद हुए अपने वीर जवानों के बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मादारी को मैं अपने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में उठा सकता हूं.’

सहवाग का यह कदम निश्तित तौर पर स्वागत योग्य है. उम्मीद है कि सहवाग के प्रेरणा लेकर बाकी लोग भी अनी क्षमता के मुताबिक शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आए आएंगे.