view all

सहवाग जीनियस है, पृथ्वी शॉ की उनसे तुलना मत करो- सौरव गांगुली

'पृथ्वी को अभी दुनिया का दौरा करने दो , उम्मीद है वहां भी वह रन बनाएगा'

FP Staff

गपुर टेस्ट में अपनी पहली ही पारी में जोरदार शतक जड़कर सुर्खियों में आए पृथ्वी शॉ की हर र जमकर तारीफ हो रही है. तमाम पूर्व खिलाड़ी उनकी शान में कसीदे गढ़ रहे हैं ऐसे में उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से भी की जा रही जो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को गंवारा नहीं है.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को शानदार बताया है लेकिन साथ ही वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शॉ को अभी और समय देना चाहिए ताकि वह विश्व में कहीं भी रन बना कर दिखा सकें.


कहा, 'उनकी तुलना सहवाग से मत कीजिए. सहवाग एक जीनियस थे. उन्हें अभी विश्व का दौरा करने दीजिए. मुझे विश्वास हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में रन बनाएंगे.

गांगुली ने कहा, 'डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने के बाद उनके लिए यह एक असाधारण दिन होना चाहिए. उन्होंने रणजी के डेब्यू में भी शतक बनाया था. इसके अलावा उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी डेब्यू करते हुए शतक जमाया था, इसलिए यह असाधारण है.' गांगुली ने भी 1996 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था.

(एजेंसी इनपुट)