view all

श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट की राहत, टीएनपीएल का रास्ता साफ

बिना आउट स्टेशन खिलाड़ियों के शुरू होगी टीएनपीएल, विनोद राय ने जताया था ऐतराज

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन यानी टीएनसीए को बड़ी राहत देते हुए उसे तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन करने की इजाजत दे दी है.

अदालत ने अपने आदेश में टीएनसीए को निर्देश दिया है कि वह 11 जुलाई से इस टी20 लीग का आयोजन तो करा सकती है लेकिन इसमें आउट स्टेशन खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे. यानी वो खिलाड़ी जो एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड नहीं है वो अब इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे.


दरअसल इसी मसले पर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के वर्चस्व वाली टीएनसीए की बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति की सीओए से ठनी हुई थी. सीओए ने टीएनसीए को निर्देश दिया था कि वह इस लीग में बाहरी खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती है और उसे इसको आयोजित करने की इजाजत लेनी होगी.

सीओए के मुखिया विनोद राय की इसी चेतावनी के बाद टीएनसीए ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.सीओए के इस फरमान के बाद टीएनसीए ने उस पर खिलाड़ियों की रोजी रोटी की परवाह ना करने का आरोप लगाया था. करीब 120 खिलाड़ी इस लीग मे हिस्सा लेंगे. टीएनसीए ने इसमें 16 बाहरी क्रिकेटरों को खिलाने की परमीशन भी बोर्ड की एसजीएम से ले ली थी लेकिन सीओए ने एसजीएम को ही अवैध घोषित कर दिया था. अदालत के आदेश के बाद अब इस लीग का रास्ता साफ हो गया है.