view all

अब 23 अगस्त की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट निर्धारित करेगा बीसीसीआई का भविष्य

विनोद राय की अगुआई में सीओए ने अदालत से लगाई है बोर्ड के बड़े अधिकारियों को हटाने की गुहार

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए की पांचवीं स्ट्टस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है . अब इस मामले पर 23 अगस्त को सुनवाई होगी. अदालत में नई तारीख मिलने से बोर्ड के कुछ बड़े अधिकारियों को कुछ दिन का वक्त और मिल गया है. दरअसल सीओए ने  न्यायालय के आदेशों का जानबूझकर पालन नहीं करने को लेकर बुधवार को बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को हटाने की मांग की थी.

इतिहासकार रामचंद्र गुहा और बैंकर विक्रम लिमये के इस्तीफ़े के बाद प्रशासकों की समिति में बचे पूर्व सीएजी विनोद राय और महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने ये सिफ़ारिश की है. समिति ने चुनाव नहीं होने तक अदालत से 'बोर्ड का शासन, प्रबंध और प्रशासन' अपने हाथों में सौंपने की मांग की है.


विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि राज्य क्रिकेट संघ लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं करना चाहते और इसमें बोर्ड के मौजूदा शीर्ष अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध हैं क्योंकि उन्होंने इसे लागू करने को लेकर अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं किया है. साथ ही साथ सीओए ने 'कॉफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' और ऑम्बड्समैन की नियुक्ति जैसे मूल मुद्दों का ध्यान नहीं रखने को लेकर भी बोर्ड अधिकारियों की खिंचाई की है.