view all

India vs England: क्या सौरव गांगुली के बताए इस नुस्खे को अमल में लाएंगे कप्तान कोहली!

पिछले एक साल से नंबर चार की पोजिशन के लिए कई बल्लेबाजों को आजमा चुकी है टीम इंडिया

FP Staff

भारतीय टीम लंबे वक्त से वनडे क्रिकेट में जिस परेशानी से जूझ रही वह है नंबर चार की पोजिशन का बल्लेबाज. पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया ने सबसे अधिक प्रयोग इसी पोजिशन के लिए किए हैं.

अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ने एक ऐसी सलाह दी है जो कोहली एंड कंपनी को इस मुश्किल से निजात दिला सकती है. गांगुली का कहना है कि कप्तान कोहली को खुद नंबर चार बल्लेबाजी करने के लिए उतरना चाहिए.


दरअसल पिछले एक साल में श्रीलंका के दौरे के बाद से भारत ने महत्वपूर्ण चौथे नंबर पर छह अलग अलग बल्लेबाजों को उतारा है जिनमें के एल राहुल , केदार जाधव, मनीष पांडे , हार्दिक पांड्या , दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. लेकिन गांगुली को लगता है कि इस क्रम पर कोहली सबसे अच्छा दांव हैं.

उन्होंने ने अपनी किताब के विमोचन के वक्त कहा ‘ अगर आप टी 20 सीरीज पर ध्यान दें तो मुझे लगता है कि उन्होंने सही बल्लेबाजी क्रम तैयार कर लिया है. राहुल के तीसरे क्रम पर आने और विराट कोहली के चौथे पर उतरने के साथ मुझे लगता है कि समस्या का हल हो गया है. और मेरा पक्के तौर पर मानना है कि वनडे  फॉर्मेट में भी ऐसा करना सही होगा. ‘

उनका मानना है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी में दमखम नहीं है जिससे वनडे सीरीज में मेहमान टीम को फायदा होगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)