view all

जब पाकिस्‍तानी विकेटकीपर ने किया धोनी को कॉपी, तो हुआ ये अंजाम

जिम्‍बाब्‍वे की पारी के 48वें ओवर में, जब सरफराज ने अपने विकेटकीपिंग ग्‍लव्‍ज उतार दिए

FP Staff

पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को पांचवे और आखिरी वनडे मैच में 131 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप कर लिया है.

आखिरी मैच के दौरान पाकिस्‍तानी कप्‍तान सरफराज अहमद ने कुछ ऐसा करने की कोशिश की, हर किसी को उस समय पूर्व भारतीय कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी की याद आ गई. दरअसल मैच के दौरान सरफराज अहमद ने पूर्व भारतीय कप्‍तान को कॉपी करने की कोशिश की, जिसमें वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे. यह सब कुछ हुआ जिम्‍बाब्‍वे की पारी के 48वें ओवर में, जब सरफराज ने अपने विकेटकीपिंग ग्‍लव्‍ज उतार दिए और गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाने का फैसला किया. सरफराज ने फखर जमांं को दो ओवर के लिए विकेटकीपिंग ग्‍लव्‍ज पहनने के लिए कहा.


सरफराज ने अपने करियर का पहला ओवर काफी शानदार करवाया. इस ओवर में उन्‍होंने सिर्फ 6 रन दिए. आखिरी ओवर में वह वापस आए और इस बार जिम्‍बाब्‍वे के पीटर मूर ने मिड विकेट के उपर ये छक्‍का जड़ा. सरफराज ने दो ओवर फेंके और 15 रन लुटाए. कुछ ऐसा ही 2009 में जोहांसबर्ग में चैंपियन ट्रॉफी धोनी किया गया था और पूर्व भारतीय कप्‍तान को यहीं पर अपने करियर का एकमात्र इंटरनेशनल विकेट भी मिला था.धोनी ने वेस्‍ट इंडीज के ट्रेविस को अपना शिकार बनाया था.