view all

साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी पर रंगभेदी टिप्पणी करने पर सरफराज अहमद को आईसीसी ने दिया बड़ा झटका

फेहलुकवायो की शानदार बल्लेबाजी से परेशान होकर पाकिस्तानी कप्तान ने उन पर रंगभेदी कमेंट किए थे

FP Staff

साउथ अफ्रीका के एडिल फेलुकवायो पर रंगभेदी टिप्पणी करने पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को आईसीसी ने चार मैचों के निलंबित कर दिया गया है. दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी कप्तान ने साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी पर कमेंट किए थे. निलंबित होने से सरफराज वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच और उसके बाद खेले जाने वाले दो टी 20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. यही नहीं एंटी रेसिस्म  संहिता के अनुच्छेद 7.3 के अनुसार  सरफराज को इन मुद्दों की समझ और जागरुकता को बढवा देने के लिए एक एजुकेशन कार्यक्रम से भी गुजरना होगा. आईसीसी इसके लिए पीसीबी के साथ काम करेगा कि यह कब और कैसे होना चाहिए.

हालांकि सरफराज ने फेहलुकवायो से मिलकर उनसे इनके लिए माफी मांगी थी और साउथ अफ्रीकन टीम ने उन्हें इसके लिए माफ भी कर दिया था. दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले में 204 रन के टारगेट का पीछ करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम 80 रन पर ही आउट हो गई थी इसके बाद फेहलुकवायो ने जोरदार बल्ल्बाजी की. जिससे परेशान होकर पाकिस्तानी कप्तान ने रंगभेदी कमेंट कर दिया था.