view all

आखिर कब तक लोगों को चिकन खाने की 'गुमराह' करने वाली सलाह देंगी सानिया मिर्जा!

पॉल्ट्री उत्पाद का भ्रामक प्रचार करने वाले विज्ञापन का हिस्सा हैं सानिया मिर्जा

FP Staff

बाजार में अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए कई कपनियां फिल्मी सितारों के साथ साथ खेलों से जुड़ी तमाम हस्तियों को भी अपने ब्रैंड एंबेसडर बनाकर विज्ञापन के जरिए प्रचार करती हैं. कई बार जब यह विज्ञापन या उनमें दी गई जानकारियां विवाद में फंसती हैं तो इसका असर उसका प्रचार कर रहे सितारों पर भी पड़ता है. ऐसा ही एक वाकया टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के भी साथ हुआ है.

दरअसल सानिया टेलीविजन पर जिस पॉल्ट्री उत्पाद या चिकन का प्रचार करती है उसे गुमराह करने वाला पाया गया है यानी विज्ञापन में जो जानकारियां दी जाती है वो सही नहीं हैं. लिहाजा अब सानिया मिर्जा से खुद को उस विज्ञापन के अलग करने की अपील की जा रही है.


शोध व परामर्श संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट यानी सीएसई ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से पॉल्ट्री उत्पाद से जुड़े इस ‘ भ्रामक ’ विज्ञापन से अलग होने का अनुरोध किया है.

दरअसल एडवर्टइजमेंट स्टेंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने माना है कि पॉल्ट्री उत्पाद का य विज्ञापन गुमराह करने वाला है और इसके द्वारा  पॉल्ट्री उत्पाद में एंटीबायोटिक की सही मात्रा की जानकारी नहीं दी गई है. यह फैसला सीएसई की जांच के बाद ही लिया गया है और इस विज्ञापन को जारी करने वाली पॉल्ट्री संस्था को इसे वापस लेकर इसमें सुधार करने का निर्दश दिया गया है.

सीएसई ने एक बयान में कहा वह एएससीआई के हाल में किए गए फैसले का स्वागत करती है कि उसने सानिया मिर्जा की भूमिका वाले एक विज्ञापन को भ्रामक करार दिया क्योंकि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया था. सीएसई ने पहले ही सानिया से खुद को इस विज्ञापन से अलग करने का अनुरोध किया था.

ऐसे में अब देखना होगा कि क्या सानिया मिर्जा कब तक गुमराह करने वाले इस विज्ञापन का हिस्सा बनीं रहती हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)