view all

कोच की किचकिच में कूदे पाटिल, सीएसी की योग्यता पर उठाए सवाल

'सचिन,सौरव और लक्ष्मण को कोचिंग का कोई अनुभव नही'

FP Staff

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति और उसे बाद हुए विवाद में अब पूर्व क्रिकेटर और  चीफ सेलेक्टर रह चुके संदीप पाटिल भी कूद पड़े हैं. संदीप पाटिल ने भारतीय कोच को चुनने के लिए बनी क्रिकेट एडवायजरी कमेटी यानी सीएसी की काबिलियत पर ही सवाल उठाए हैं. पाटिल ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की सीएसी को कोच के चुनाव के लिए अयोग्य करार दिया है.

समाचार पत्र मिड डे को दिए अपने एक बयान में पाटिल ने कहा है कि ‘ मैं यह नहीं कहुंगा कि यह मामला खत्म हो गया है. मेरा मानना है कि यह तरीका ही गलत है. सचिन, सौरव और लक्ष्मण बहुत बड़े खिलाड़ी है और देश के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. लेकिन इनमें से किसी ने भी किसी भी टीम को कभी कोचिंग नहीं दी है. यानी इनमें से किसी को भी कोचिंग का अनुभव नहीं है. यह तो ठीक उसी तरह है जैसे कोचों को अंपायर चुनने के लिए कह दिया जाए.’


आपको बता दें कि इसी सीएसी ने पिछले साल हेड कोच के लिए अनिल कुंबले का चयन किया था उस वक्त संदीप पाटिल बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर थे .लेकिन उस वक्त संदीप पाटिल ने सीएसी की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाए थे.