view all

भ्रष्‍टाचार में फंसे जयसूर्या, आईसीसी ने मांगा जवाब

आईसीसी ने जयसूर्या को 14 दिनों का समय दिया है

FP Staff

श्रीलंका के दिग्‍गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं. पूर्व कप्‍तान पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने भ्रष्‍टाचार रोधी नियम (एसीयू) के उल्‍लघंन दोषी पाया है. आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि उन्‍होंने जयसूर्या को आरोपों के खिलाफ जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया है. जयसूर्या पर अनुच्‍छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्‍लघंन का आरोप लगा है. श्रीलंका की चयनसमिति के पूर्व चेयरमैन जयसूर्या पर भ्रष्‍टाचार रोधी नियम की जांच में सहयोग नहीं करने पर अनुच्‍छेद 2.4.6 का और एसीयू की जांच में बाधा पहुंचनाने के लिए और जांच में देरी करने के लिए अनुच्‍छेद 2.4.7 का उल्‍लघंन करने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि 2011 में क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद जयसूर्या ने राजनीति में कदम रखा और मंत्री भी बने. इसके अलावा 2013 में व‍ह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्‍यक्ष भी बने, लेकिन 2015 में टीम असफलता के बाद उनका साथ वहीं पर छूट गया. सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका को 1996 में विश्‍व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अपने करियर में खेले 110 टेस्‍ट मैच में उन्‍होंने कुल 6 हजार 973 रन बनाए. जयसूर्या ने कुल 445 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 13 हजार 430 रन बनाए. वहीं 31 टी20 मैचों में उन्‍होंने 629 रन बनाए.