view all

आखिर ट्विटर से क्यों परेशान हैं सचिन तेंदुलकर!

मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने की ट्विटर के उनके बच्चों के नाम के फर्जी अकाउंट बंद करने की गुजारिश

FP Staff

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और इसके जरिए हमेशा अपने फैंस से कनेक्टेड रहने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया से परेशान हैं. इस परेशानी की वजह उनका खुद का अकाउंट नहीं है बल्कि उनके बच्चों के अकाउंट हैं..लेकिन उनके बच्चों के असली अकाउंट नहीं बल्कि नकली अकाउंट.

जी हां .. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से अपील की है कि उनके बच्चों के नाम से जितने भी अकाउंट चल रहे हैं उन्हें तुरंत बंद कर दिया जाए. उनका कहना है कि उनके दोनों बच्चों सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर का किसी भी सोशल साइट पर कोई भी अकाउंट नहीं है, लिहाजा उनके नाम से जितने भी अकाउंट चल रहे हैं उन्हें डिलीट कर दिया जाए.


ऐसा ही एक ट्वीट सचिन ने तीन साल पहले एक फरवरी, 2014 को भी किया था और इस बार भी उन्होंने उसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर अपने बच्चों के नाम से चल रहे फेक अकाउंट्स को बंद करने की बात कही हैं.

सचिन का कहना है कि इस तरह के अकाउंट से गलतफहमी फैलती है और उन्हें इससे तकलीफ होती है.

अभी कुछ वक्त पहले सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट से एनसीपी नेता शरद -पवार को काफी भला-बुरा कहा गया था जिसके बाद एनसीपी के विधायक जितेंद्र अवध ने सचिन से इस बारे में सफाई मांगी थी.