view all

अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाएंगे अर्जुन तेंदुलकर, भारत की अंडर-19 टीम में चयन

भारतीय अंडर-19 टीम जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय और एक दिवसीय मैच खेलेगी

FP Staff

अगले महीने अंडर-19 के श्रीलंका दौरे के लिए  मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. भारतीय अंडर-19 टीम जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय और एक दिवसीय मैच खेलेगी. 18 वर्षीय अर्जुन को चार दिवसीय दो मैचों के लिए चुना गया है.

हालांकि  एकदिवसीय स्‍क्‍वॉड में अर्जुन जगह बनाने में असफल रहे, जो पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. अर्जुन जोनल क्रिकेट एकेडमी में हुए अंडर- 19 क्रिकेटर्स के कैम्‍प का भी हिस्‍सा थे और उना में मैच भी खेले. आशीष कपूर, ज्ञानेन्‍द्र पांडे और राकेश पारीख अंडर-19 स्‍तर के चयनकर्ता हैं. चार दिवसीय मैचों की स्‍क्‍वॉड की कमान दिल्‍ली के विकेटकीपर बल्‍लेबाज अनुज रावत के हाथों में दी गई है. रावत ने  2017-2018 रणजी ट्रॉफी में दिल्‍ली की ओर से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में पदार्पण किया था. इससे पहले पिछले साल अंडर-19 एशिया कप में भी उनका चयन किया गया था. वहीं एक दिवसीय स्‍क्‍वॉड की कमान आर्यन जुयाल को सौंपी गई है, जिन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्‍तर प्रदेश की ओर से लिस्‍ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया था.


चार दिवसीय मैचों के लिए टीम : अनुज रावत (कप्तान), अर्थव टेडे, देवदत्त पडिक्कल, आर्यन जुयाल, यश राठौड़, आयुष बडोनी, समीर चौधरी, सिद्वर्ध देसाई, हर्ष त्यागी, वाईडी मंगवानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा, पवन शाह.

वनडे मैचों के लिए टीम : आर्यन जुयाल (कप्तान), अनुज रावत, देवदत्त पडिक्कल, अर्थव टेडे, यश राठौड़, आयुष बडोनी, समीर चौधरी, सिद्वर्ध देसाई, हर्ष त्यागी, वाईडी मंगवानी, अजय देवगौड, वाई जयसवाल, मोहित जांगड़ा, आकाश पांडे, पवन शाह.