view all

15 नवंबर को याद करके भावुक हुए तेंदुलकर, 29 पहले इसी दिन शुरू हुए सफर को वैसे ही किया था खत्‍म

सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 1989 में भारतीय टीम से डेब्‍यू किया था और आज ही के दिन उन्‍होंने मैदान को हमेशा के लिए अलविदा कहा था

FP Staff

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में 15 नवंबर का दिन हमेशा जिंदा रहता है. आखिर हो भी क्‍यों ना, आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान ने अपने सफर का पहला कदम आगे बढ़ाया था. सचिन तेंदुलकर आज से 29 साल पहले 1989 में पहली बार क्रीज पर उतरे थे और वह भी किसी और टीम के खिलाफ नहीं, बल्कि चिर प्रतिद्ंवद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने अपने करियर का आगाज किया था.


आज 29 साल बाद मास्‍टर ब्‍लास्‍टर उस दिन को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम में अपने पहले दिन को याद करते हुए लिखा कि यह दिन हर साल उन सभी यादों को वापस लेकर आता है, जब उन्‍होंने पहली बार भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था. उन्‍होंने कहा की देश के लिए खेलना सम्‍मान की बात होती है और 24 सालों तक भारत का प्रतिनिधित्‍व करने में सक्षम हो. यहां तक की बीसीसीआई ने भी भारत के इस दिग्‍गज खिलाड़ी के खास दिन को सोशल मीडिया पर याद किया.

बीसीसीआई ने तेंदुलकर की दो फोटो शेयर की है. पहली फोटो 1989 की, जब उन्‍होंने डेब्‍यू किया और दूसरी फोटो 2013 की है जब वह आखिरी बार मैदान पर उतरे. यह एक संयोग ही था कि तेंदुलकर ने 15 नवंबर को आखिरी बार मैदान छोड़ा था. 14 से 16 नवंबर तक वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में उतरे सचिन ने दूसरे दिन 74 रन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.