view all

इस बड़े अभियान के आगाज से पहले महिला क्रिकेट टीम से मिले सचिन

फरवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के साथ शुरू होगा अभियान और 2020 में होगा खत्म

FP Staff

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर हमेशा से ही महिला खिलाड़ियों को सपोर्ट करते आए हैं. उनके कहे शब्द हमेशा ही खिलाड़ियों को उत्साहित करते हैं. सोमवार को मुंबई में सचिन भारत की महिला क्रिकेट टीम से मिलने पहुंचे, जो कि एक बड़े अभियान के तहत साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. सचिन ने उनको इस अभियान के लिए उत्साहित करने के साथ ही टिप्स भी दिए.

सचिन ने मीटिंग की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में एकदिवसीय और टी 20 सीरीज के लिए टीम को शुभकामनाएं. बीसीसीआई ने इस मीटिंग की तस्वीरों को शेयर किया.

गौरतलब है कि टीम इंडिया अगले महीने तीन वनडे मैचों सीरीज और पांच टी 20 मैचों सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका जाएगी, लेकिन उनका बड़ा अभियान यही पर खत्म नहीं होने वाला है, बल्कि यहां से शुरू होने वाला है. दरअसल टीम का यह दौरा आईसीसी वीमेन चैंपियनशिप का (2017-2020) एक हिस्सा है, जो कि इस दौरे के साथ ही शुरू हो जाएगी.