view all

मास्टर ब्लास्टर ने क्यों दी ‘लिटिल मास्टर्स’ को दी बधाई

जूनियर हॉकी टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर तेंदुलकर ने दी बधाई

FP Staff

लखनऊ में जूनियर हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर रही थी, तो मैच पर नजर रखने वालों में सचिन तेंदुलकर भी थे. सचिन ने भारत की पेनल्टी शूट आउट पर जीत के बाद ट्वीट करके टीम को बधाई दी. सेमीफाइनल में निर्धारित 70 मिनट के बाद मुकाबला 2-2 से बराबर था, जिसके बाद भारत ने पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से जीत दर्ज की. भारत को फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ खेलना है.

बेल्जियम ने भी पेनल्टी शूट आउट में ही सेमीफाइनल मुकाबला जीता. उसने जर्मनी को मात देने में कामयाबी पाई. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि देश के लिए ये गर्व का समय है. भारतीय हॉकी टीम के लिटिल मास्टर जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल मे पहुंचे हैं.


 

फाइनल मुकाबला रविवार की शाम छह बजे होगा. सेमीफाइनल में गोलकीपर विकास दहिया ने हीरो की तरह प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो पेनल्टी शूटआउट रोकने में कामयाबी पाई. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. दहिया ने मैथ्यू बर्ड और लैशलन शार्प के हमलों पर बचाव किया.