view all

मां की मौत के बाद मैदान पर उतरे अल्जारी को लेकर सचिन ने कही बड़ी बात

इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की जीत के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा कि अल्जारी जोसेफ ने इतने मुश्किल समय में खेल के प्रति अपना प्रतिबद्धता दिखाई है

FP Staff

शनिवार को कोलकाता में पहुंचे सचिन तेंदुलकर का हमेशा की तरह सचिन-सचिन की चीयरिंग भरी आवाजों के बीच स्वागत किया गया. सचिन को भले ही रिटायर हुए पांच साल हो गए हों लेकिन लोगों के बीच आज तक सचिन के वहां आने के बाद वही जोश दिखा जो उनके मैदान पर आने के बाद स्टेडियम पर दिखता था. सचिन ने यहां सभी चीजों के बारे में बात की.टेलीग्राफ के मुताबिक उन्होंने इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की जीत के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा 'वेस्टइंडीज की जीत क्रिकेट के लिए और खासतौर पर वेस्टइंडीज में खेल के लिए अच्छी है. यहां पर अल्जारी जोसेफ के बारे में बात करना जरूरी है जिन्होंने इतने मुश्किल समय में खेल के प्रति अपना प्रतिबद्धता दिखाई है.'

अल्जारी जोसफ की मां शेरॉन का शनिवार सुबह निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अल्जारी विंडीज टीम के साथ मौजूद थे. जोसेफ ने खेलना जारी रखा और 12 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने जो रूट और सलामी बल्लेबाज जो डेनली के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. अल्जारी जोसफ ने इस मैच में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर मिली दस विकेट की जीत को अल्जारी जोसफ और उनके परिवार को समर्पित किया है.


सचिन अल्जारी के दुख को शायद इसलिए भी समझ पा रहे थे क्योंकि सचिन ने भी इस तरह ही क्रिकेट खेलते हुए अपने पिता को खो दिया था. साल 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान अपने पिता को खो दिया था. पिता के निधन के बाद वह वर्ल्ड कप बीच में छोड़कर भारत लौटे थे. सचिन ने बताया कि उनकी मां ने ही उन्हें इंग्लैंड लौटकर देश के लिए खेलने को प्रेरित किया था. टीम के हित को ध्‍यान में रखते हुए सचिन इंग्‍लैंड वापस लौट गए थे. केन्‍या के खिलाफ ब्रिस्‍टल में होने वाले मैच के लिए जब वे बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो स्‍टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके उनके प्रति सम्‍मान प्रदर्शित किया. सचिन ने पिता की मौत के बाद वापसी करते हुए इस मैच में केवल 101 गेंद पर 140 रन बनाए जिसमें 12 चौके और तीन छक्‍के शामिल रहे. राहुल द्रविड़ के साथ उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की. द्रविड़ ने मैच में नाबाद 104 रन बनाए थे. भारत ने मैच में दो विकेट पर 329 रन का विशाल स्‍कोर बनाया और मैच 94 रन से जीता