view all

सड़क हादसे में हुई सचिन तेंदुलकर के डॉक्टर की मौत

डॉ प्रकाश वाजे ने आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर का इलाज किया था, जिनकी मुलुंड के टोल पर हादसे में मौत हो गई

FP Staff

सचिन तेंदुलकर के साथ इलाज करने वाले 67 वर्षीय डॉ प्रकाश वझे का शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. डॉ वझे मुलुंड पश्चिम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के चेयरमैन थे. मुलुंड टोल नाका के पास एक टेंपो से उनका एक्सीडेंट हो गया था. डॉ प्रकाश ने आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर का इलाज किया था.

वाजे क्रिकेट से लंब समय से जुड़े रहे हैं. उन्होंने मेडिकल फील्ड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए 25 ओवर के फॉर्मेट का इजाद किया. उन्होंने साल 2009 से चेस, कैरम, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे बाकि इंडोर और आउटडोर खेलों को भी बढ़ावा देना शुरू किया था.  सिर्फ यहीं नहीं वाजे को अंपायरिंग के लिए मेडल्स भी मिल चुके हैं.


पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वाजे अपने क्लिनिक के कंपाउंडर हनुमंत हेगड़े के साथ स्कूटर पर थाणे से मुलुंद लौट रहे थे. तेज गति से आ रहे टेम्पो ने पीछे से वाजे के स्कूटर पर टक्कर मारी. उस वक्ता दोनों ने हेल्मट नहीं लगाया हुआ थाय. टक्कर से वाजे जमीन पर गिर गए. टेम्पो उनके उपर से गुजर गए. इसके बाद दोनों को पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां वाजे को मृत घोषित कर दिया गया. हेगड़े अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.