view all

अब कॉमिक हीरो के नए अवतार में नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर

25 पन्नों की सचिन की कॉमिक्स में शारजाह में 1998 में खेली उनकी दो पारियों की होगी चर्चा

FP Staff

क्रिकेट की दुनिया में ज्यादातर रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस खेल का भगवान कहा जाता है. सचिन की लोकप्रियता में अब एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है. सचिन तेंदुलकर जल्दी ही एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं और उनका यह नया अवतार होगा एक कॉमिक हीरो का अवतार.

जी हां..समाचार पत्र मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबित जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर सचिन के कारनामों को बयां करने वाली एक कॉमिक्स बाजार में आने वाली है. बच्चों को ध्यान पर रखकर तैयार होने वाली इस कॉमिक्स में 25 पन्ने होंगे जिनमें सचिन के जीवन के कई खास पहलुओं के बारे में बताया जाएगा.


इस कॉमिक्स में सचिन तेंदुलकर की साल 1998 में शारजाह में खेली गई उन दो ऐतिहासिक पारियों के बारे में भी चर्चा होगी जिनमें सचिन ने स्टीव वॉ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातर दो शतक जड़कर टीम इंडिया को उस टूर्नामेंट का विजेता बनाया था.

इसके अलावा बालक सचिन के कोचिंग के दिनों के उस हिस्से के बारे में भी बताया जाएगा जब उनके कोच स्टंप पर एक रुपया रख कर ट्रेनिंग कराते थे और यह सिक्का उस बल्लेबाज को मिलता जो अपना विकेट नहीं गंवाता था.

इससे पहले सचिन की आत्मकथा भी बाजार में मौजूद है और और उनके जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है.