view all

सोशल मीडिया पर फैली पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल की मौत की अफवाह

उमर अकमल ने ट्वीट करके मौत की अफवाह को खारिज कर अपनी सलामती की जानकारी दी

FP Staff

हाल के दिनों में सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. कमोबेश हर बड़ी हस्ती अपनी बात को अवाम तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती है.  लेकिन सोशल मीडिया अफवाहों के फैसले का भी बहुत बड़ा जरिया बनी हुई है.  यह कैसी दुधारी तलवार है इसका ताजा तरीन नमूना पाकिस्तान में देखने को मिला जब एक क्रिकेटर की मौत की खबर फैल गी और लोगों ने RIP के से साथ इस खबर को रीट्वीट करना शुरू कर दिया.

यह वाकिया हुआ है पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल के साथ. दरअसल मंगलवार को  उमर अकमल के  जैसी शक्ल के किसी शख्स के अस्पताल में बर्ती होने की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर वायरल होनी शुरू हुई. इस तस्वीर में वह शख्स की एक्सीडेंट का विक्टिम लग रहा था. इस तस्वीर को लोगों ने अकमल को श्रद्धाजलि देते हुए ट्वीट करना शुरु कर दिया.


 

बाद में जह यह खबर उमर अकमल कर पहुंची तो फिर उन्होंने सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हुए अपना सलामती की बात अपने फैंस को बताई . साथ गुजारिश भी की कि उनकी ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट किया जाए ताकि यह अफवाह और अधिक ना फैले. उन्होंने लिखा ‘अलहमदुल्लाह, मैं लाहौर में पूरी तरह सुरक्षित हूं, सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत है. और इंशाअल्लाह मैं नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा.'

उमर अकमल इस साल की शुरूआत से ही पाकिस्तान की टीम से बाहर है और अपनी वापस को कोशिशों में जुटे हुए हैं.