view all

क्यों आरपी सिंह ने गुस्से में फैन का मोबाइल फेंका?

रणजी मैच के दौरान की घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

FP Staff

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा किया. लेकिन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज आरपी सिंह अपने व्‍यवहार के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं.

दरअसल आरपी सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक फैन का फोन छीन कर जमीन पर फेंकते नजर आ रहे हैं.


इंदैर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान आरपी सिंह बाउंड्री पर फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कुछ दर्शक उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने की गुजारिश कर रहे हैं. इसी बीच अचानक आरपी ने एक फैन से फोन छीना और उसे जमीन पर फेंक दिया. इस दौरान पूरी घटना का एक दर्शक ने वीडियो बना लिया.

दर्शकों के साथ किया गया इस तरह के व्यवहार से आरपी सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं.

आरपी सिंह ने टीम इंडिया के लिए कुल 14 टेस्‍ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. इससे पहले आरपी सिंह उत्‍तर प्रदेश रणजी टीम की ओर से खेलते थे. वे यूपी का कप्तान भी रह चुके है. लेकिन बाद में उन्‍होंने टीम बदलकर गुजरात की और खेलने लगे .