view all

आरसीबी को छोड़कर मुंबई में शामिल हुआ तीसरा विकेटकीपर

इस वक्त मुंबई इंडियंस के पास ईशान किशन और आदित्य तरे के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं

FP Staff

आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग के 12वें सीजन के पहले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस को बेच दिया है. आरसीबी ने पिछले सीजन में डी कॉक को 2.8 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने इतनी ही राशि देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (2.2 करोड़) और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (50 लाख) को रिलीज कर दिया है.


इस वक्त मुंबई इंडियंस के पास ईशान किशन और आदित्य तरे के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं. इसमें से किशन ने पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में मुमकिन है कि मुंबई डी कॉक को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खिलाए. वैसे साउथ अफ्रीका का ये बल्‍लेबाज़ अपनी टीम के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में ओपनर की भूमिका निभाता है, लेकिन मुंबई के पास इविन लुईस जैसा स्‍पेशलिस्‍ट ओपनर पहले से ही मौजूद है. हालांकि डी कॉक ने आईपीएल 2018 में आरसीबी की ओर से केवल 8 मैचों में 124.07 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए थे.