view all

टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए, आरसीबी ने लिया बड़ा कदम

टीम ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को बर्खास्त करने का फैसला किया है

FP Staff

आईपीएल में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही आरसीबी ने टीम में अहम बदलाव लेने का फैसला किया है. टीम ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को बर्खास्त करने का फैसला किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2019 से पहले आरसीबी की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है और टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी, टीम के फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल और टीम के एनालिटीकल कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को बर्खास्त कर दिया गया है.


गेंदबाजी मेंर आशीष नेहरा अपने पद पर बरकरार रहेंगे।आशीष नेहरा टीम के गेंदबाजी मेंटर के तौर पर बरकरार रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, विट्टोरी की जगह टीम के नए कोच बनने को लेकर सबसे आगे गैरी कर्स्टन का नाम है.

आईपीएल 2018 में आरसीबी की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. आईपीएल 2018 में आरसीबी की टीम ने कुल 14 मैच खेले थे. जिसमे से 8 मैचों में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी की टीम आईपीएल 2018 में मात्र 6 मैच ही जीत पाई थी और उसे 12 अंको के साथ छठे स्थान से संतोष करना पड़ा था.