view all

दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे वावरिंका, सामने है सबसे अच्‍छे दोस्‍त की चुनौती

वावरिंका ने शीर्ष वरीय केई निशिकोरी को मात देकर अपना सफर आगे बढ़ाया

FP Staff

एक समय दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी में गिने वाले स्विट्जरलैंड के स्‍टान वावरिंका लंबे समय में घुटने की चोट के कारण अपनी पुरानी लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं.  इस स्विस खिलाड़ी ने आखिरकार दो साल के लंबे इंतजार के बाद किसी टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर ही लिया. तीन बार के ग्रैंड स्‍लेम वावरिंका ने एबीएन एमरो विश्‍व टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गैर वरीय इस खिलाड़ी ने शीर्ष वरीय केई निशिकोरी को 6-2, 4-6, 6-4 से मात दी.एबीएन के खिताबी मुकाबले में वावरिंका का सामना सबसे अच्‍छे दोस्‍त फ्रांस के मोनफिल्‍स से होगा, जिन्‍होंने पांचवीं वरीयता प्राप्‍त डेनियल मेदवेदोव को 4-6 6-3 6-4 से हराया.

फ्रेंच ओपन के बाद घुटने की सर्जरी के बाद यह उनका पहला फाइनल हैं. पिछली बार  वावरिंका ने फ्रेंच ओपन में खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, जहां उन्‍हें राफेल नडाल से मात मिली थी. मेजर फाइनल में यह उनकी पहली हार भी थी. हालांकि वावरिंका ने उसके बाद अपने करियर स्‍लैम पूरा करने के लिए विबंलडन खेला था, लेकिन शुरुआती मैच में उन्‍हें विबंलडन में डेब्‍यू करने वाले रूस के डेनियल मेदवेदोव ने हरा दिया था और इस हार के बाद अगस्‍त में उन्‍होंने घोषणा कर दी थी सर्जरी के कारण वह कुछ समय कोर्ट से दूर रहेंगे.