view all

अपने एक शतक से रोहित ने बना डाले कई रिकॉर्ड, ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे

पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया

FP Staff

रोहित शर्मा के लिए एशिया कप से पहल का समय कुछ अच्छा नहीं रहा. इंग्लैंड दौरे में आकिरी दो वनडे मैचों में उनका बल्ला नहीं चला और वह टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं थे. हालांकि एशिया कप में कप्तानी के अतिरिक्त दबाव के बावजूद वह रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेल रहे हैं.

पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने 106 गेंदों में अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने छक्के और चौकों के कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. अपनी इसी पारी की बदौलत उन्होंने वनडे में अपने 7000 रन पूरे किए.


वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से सात हजार बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर हैं. अमला ने 150 पारी में यह आंकड़ा हुआ. अमला के बाद कोहली हैं. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्‍ग्‍ज बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स हैं, जिन्‍होंने 166 पारियों, चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. पांचवें नंबर पर 183 पारियों के साथ ब्रायन लारा थे जिन्हें पीछे करके रोहित ने जगह बनाई है.

रोहित शर्मा ने 181 पारी में 19 वनडे शतक पूरे किए हैं. वो सबसे तेज 19 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हाशिम आमला ने 104 और विराट कोहली ने 124 पारियों में 19 शतक लगाए हैं.

पिछले 5 सालों में रोहित शर्मा 17 वनडे शतक लगा चुके हैं. वो शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 22 शतक लगाकर विराट कोहली पहले नंबर पर हैं