view all

31 साल के हुए भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा!

भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा सोमवार को 31 साल के हो गए

FP Staff

भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा सोमवार को 31 साल के हो गए. टीम के सलामी बल्लेबाज अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अपने नाम अब तक तीन दोहरे शतक कर चुके रोहित एक कप्तान के तौर पर भी सफल रहे हैं.


रोहित शर्मा वनडे मैचों में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी दो बार यह कारनामा नहीं कर पाया है. जबकि रोहित तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे मैचों में डबल सेंचुरी लगाई थी

रोहित शर्मा ने साल 2014 में 173 गेंदों में 264 रनों की वनडे की सर्वाधिक रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने नौ छक्के और 33 चौके लगाए थे.

टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे 'हिटमैन' ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 में 35 गेंदों में शतक (43 गेंदों में 118 रन) ठोक दिया था. इसी के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेंट में शतक लगाया है.

रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के चार फाइनल खेले हैं और चारों बार उनकी टीम विजयी रही है. एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ और तीन बार मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने आईपीएल खिताब जीता है.

रोहित शर्मा ने  रितिका सजदेह से शादी की है. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं साथ ही उनकी भी स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.