view all

डीबी देवधर ट्रॉफी: रोहित शर्मा और केदार जाधव हुए बाहर

25 मार्च से विशाखापत्तनम में होना है टूर्नामेंट

FP Staff

टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे रोहित शर्मा को अभी घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भी और इंतजार करना पड़ेगा. रोहित पिछले कुछ समय से चोटिल हैं. उन्हें घुटने की चोट की वजह से देवधर ट्रॉफी से बाहर बैठना पड़ेगा. उसके अलावा केदार जाधव भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पेट से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है.

इनकी जगह महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड को इंडिया ब्लू और हैदराबाद के सीवी मिलिंद को इंडिया रेड टीम में लिया गया है. बंगाल के श्रीवत्स गोस्वामी को भी इंडिया रेड टीम में जगह मिल गई है.


हरभजन सिंह अब इंडिया ब्लू टीम की कप्तानी करेंगे. टूर्नामेंट 25 से 29 मार्च तक विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

टीमें – इंडिया ब्लू – हरभजन सिंह (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाति रायडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शर्दुल ठाकुर, प्रसिध कृष्णा, पंकज राव, ऋतुराज गायकवाड.

इंडिया रेड – पार्थिव पटेल (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर  पटेल, अक्षय कर्णेवार, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी, सीवी मिलिंद.