view all

तेंदुलकर, अफरीदी से काफी आगे निकला नेपाल का यह युवा क्रिकेटर

नेपाल नेदरलैंड्स के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज खेल रही है

FP Staff

नेपाल के एक क्रिकेटर संदीप लमीछाने ने पहले ही आईपीएल में धूम मचा दी थी और अब नेपाल से एक और क्रिकेटर दिग्‍गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, शाहिद अफरीदी से काफी आगे निकल गए. नेपाल नेदरलैंड्स के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज खेल रही है और सीरीज के दूसरे मैच में रोहित कुमार पाउदेल को नेपाल की प्‍लेइंग इलेवन टीम में जगह दी गई. टीम में शामिल होते ही रोहित वनडे खेलने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गौरतलब है कि इस सीरीज के साथ ही नेपाल ने 50 ओवर के खेल में भी कदम रख लिया.

रोहित की उम्र अभी 15 साल, 335 दिन है और उन्होंने नेदरलैंड्स के खिलाफ डेब्‍यू किया है. हालांकि वनडे खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों की सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्‍तान के हसन राजा का है, जिन्‍होंने 1996 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सिर्फ 14 साल, 233 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था. वहीं 2013 में केन्‍या के गुरदीप सिंह वनडे में पदार्पण करने वाले दूसरे युवा क्रिकेटर बने. गुरदीप ने 15 वर्ष, 258 दिन की उम्र में अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे में अपना कदम रखा था.


कनाडा के नीतीश कुमार इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जब उन्‍होंने 2010 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे में डेब्‍यू किया था, तब उनकी उम्र 15 साल, 273 दिन थी. इस सूची में पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी 7वें और सचिन 9वें नंबर पर हैं. अफरीदी ने 1996 में केन्‍या के खिलाफ 16 साल, 215 दिन की उम्र में पदार्पण किया था. वहीं तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्‍तान के खिलाफ जब डेब्‍यू किया था तो उस समय उनकी उम्र 16 साल, 238 दिन थी