view all

रोबिन उथप्पा ने छोड़ा कर्नाटक का साथ

नए रणजी सीजन में केरल की ओर से खेलेंगे

FP Staff

क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने अब कर्नाटक की टीम का साथ छोड़ दिया है. 31 साल के उथप्पा अब आगामी रणजी सीजन से केरल की टीम की ओर से खेलेंगे. उथप्पा को अपनी टीम के साथ रखने की कर्नाटक क्रिकेट ऐसोसिएशन की तमाम कोशिशों के बावजूद उथप्पा ने अपना फैसला नहीं बदला. और अब उन्हें अपनी टीम बदलने का अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी भी हासिल हो गई है.

उथप्पा ने  17 साल की उम्र में साल 2002 में कर्नाटक की ओर से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरूआत की थी. उथप्पा ने 2006-07 के घरेलू सीजन में कर्नाटक की ओर से 1024  रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद ही उन्हें साल 2007 के टी 20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी.


इसके अलावा उथप्पा ने 2014-15 के सीजन में शानदार 1058 रन बनाए थे और कर्नाटक को रणजी चैंपियन बनाने में भरपूर योगदान किया था. हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने महज छह मुकाबले ही खेले थे. उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से ड्रॉप भी किया गया था.

माना जा रहा है कि कर्नाटक की टीम में केएल राहुल और करुण नायर जैसे नए स्टार बल्लेबाजों की मौजूदगी के चलते उथप्पा को इसी टीम में अपने लिए संभावनएं दिखाई दे रही थी. जिसके चलते उन्होंने केरल की टीम का दामन थामा है.