view all

NZ vs BAN 3rd ODI: रॉस टेलर ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी...

34 साल के रॉस टेलर ने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को छोड़ा पीछे

FP Staff

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीत खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में कीवी बल्लेबाजी रॉस टेलर ने एक बडा मुकाम अपने नाम कर लिया है. टेलर अब न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  टेलर की 81 गेदों पर 69 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 333 रन का तगड़ा टारगेट सेट कर दिया.


इस पारी में रॉस टेलर ने अपना वनडे करियर के 8026 रन बना लिए. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंगग को पूछे छोड़ दिया.

फ्लेमिंग के नाम 8,007 रन दर्ज हैं. 34 साल के टेलर ने साल 2006 में अपने करियर का आगाज किया था और इस मुकाम पर वह अपनी 203वीं पारी में पहुंचे हैं. उनका और भी 48.37 का है.