view all

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में अपने इस चेले के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम में शामिल रहने के दौरान भी पंत के कोच रहे हैं और उसके खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं

FP Staff

ऋषभ पंत ने सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खूब वाहवाही लूटी है लेकिन भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज में लंबे प्रारूप में अलग-अलग तरह से बल्लेबाजी करने का जज्बा और कौशल है.

हाल में खत्म हुए ब्रिटेन दौरे के दौरान भारत ए की ओर से प्रभावी प्रदर्शन के बाद पंत को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. पंत ने इस दौरे पर वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में अहम मौकों पर अर्धशतक जड़े.


द्रविड़ ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘ऋषभ ने दिखाया है कि वह अलग अलग शैली में बल्लेबाजी कर सकता है. उसके पास अलग अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने का जज्बा और शैली है.’

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम में शामिल रहने के दौरान भी पंत के कोच रहे हैं और उसके खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं. पंत लंबे प्रारूप में तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं लेकिन द्रविड़ जिस चीज से सबसे अधिक प्रभावित हैं वह उनकी मैच स्थिति परखने की क्षमता है.

द्रविड़ ने कहा, ‘वह हमेशा से आक्रामक खिलाड़ी रहा है लेकिन लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हुए स्थिति को पढ़ना महत्वपूर्ण है. हमें खुशी है कि उसे राष्ट्रीय टीम में चुना गया और मुझे लगता है कि वह इसका फायदा उठाएगा.’

सीनियर टीम में जगह बना चुके अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, कृणाल पंड्या, करूण नायर सभी को ए टीम के साथ ब्रिटेन के हालात में खेलने का पर्याप्त मौका मिला.