view all

बॉल टेंपरिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के पहले दौरे पर साथ जाएंगे रिकी पोंटिंग

इंग्लैंड में पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलेगी ऑस्ट्र्लिया की टीम

FP Staff

बॉल टेंपरिंग  के विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले विदेश दौरे पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम  पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. यह दौरा 13 जून से शुरू होगा. इस दौरान रिकी पोटिंग अपने पुराने साथ और कंगारू टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर टीम के लिए काम करेंगे. पोटिंग इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम के असिस्टेंट कोच के तौर पर काम कर चुके हैं.


पोटिंग की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हैं कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि पोटिंग के अनुभव का टीम के खिलाड़ियों को बेहद फायदा होगा और पोटिंग अगले साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए टीम को तैयार करहने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

पोटिंग हाल ही में बतौर कोच एंड मेंटोर आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम के साथ जुड़े थे लेकिन इस सीजन में उसकी टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. देखना होगा कि पोटिंग का जुड़ना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किना फायदेमंद साबित होता है.