view all

आईपीएल के लिए अपना करियर दांव पर लगा रहे हैं लसिथ मलिंगा!

आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी सलाहकार है लसिथ मलिंगा

FP Staff

एक वक्त श्रीलंका के घातक गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी है कि अगर टीम में वापस आना है तो आईपीएल में वक्त बर्बाद रने की बजाय वापस आकर श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट खेलें. दरअसल लसिथ मलिंगा को आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हे अपना गेंदबाजी सलाहकार बना लिया है जिसके चलते वह इन दिनों भारत में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ हैं.

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष सुमितपाला ने कहा है, ‘ हमें लगता है कि अभी भी टी 20 क्रिकेट में उनका उपयोग किया जा सकता है. अगर वह आईपीएल में खेल रहे होते तो हमें कोई परेशानी नहीं थी लेकिन वह बेंच पर बैठकर वक्त बर्बाद कर रहे हैं.’


मलिंगा को श्रीलंका की एक घरेलू टीम मे चयनित किया गया था लेकिन उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट अपडेट करके कहा कि जब तक आईपीएल चल रहा है तब तक वह किसी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

सुमितपाला का कहना है, ‘अगर मलिंगा घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो फिर सेलेक्टर्स उनकी नेशनल टीम में वापसी पर भी विचार नहीं करेंगे.’

34 साल के मलिंगा ने सात महीने पहले भारत के खिलाफ अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.