view all

आरसीएल 2017: ताहिर खान की तूफानी पारी से जीती उदयपुर मेवाड़

ताहिर ने 49 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली.

FP Staff

राजस्थान में चल रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग के दसवें मैच में उदयपुर मेवाड़ ने बीकानेर डेजर्ट चैलेंजर्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बीकानेर की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगी. उसके दोनों ही ओपनर्स केवल 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. भइरा राम और चांवरिया ने पारी संभालले की कोशिश की लेकिन 41 रन के स्कोर पर चांवरिया भी मोहम्मद शफी का शिकार बन गए.


इसके बाद क्रीज पर उतरे अजीज अहमद ने भइरा राम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 75 के पार पहुंचाया. 77 रन के स्कोर पर भइरा आउट हो गए. भइरा के आउट होने के बाद वसीम खान ने बीकानेर की पारी को थोड़ी गति दी.

वसीम ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेल बीकानेर को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वसीम ने 34 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए.

छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी उदयपुर को शानदार ओपनिंग मिली. अंकित लांबा और ताहिर खान ने पहले विकेट लिए 74 रन जोड़कर बीकानेर की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

ताहिर खान ने अपने दम ही उदयपुर को जीत दिला दी. ताहिर ने 49 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तूफानी पारी के लिए ताहिर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.