view all

आरसीएल 2017: बीकानेर डेजर्ट चैलेंजर्स ने जैसलमेर जगुआर्स को हराया

जैसलमेर की पूरी पारी केवल 103 रन पर ही सिमटी

FP Staff

राजस्थान में चल रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग के चौथे मैच में बीकानेर डेजर्ट चैलेंजर्स ने जैसलमेर जगुआर्स  को 6 विकेट से हरा दिया.

जैसलमेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. जैसलमेर की पूरी पारी केवल 103 रन पर ही सिमट गई. जैसलमेर की पारी शुरू से ही दबाव में दिखी और बीकानेर के गेंदबाजों ने उन्हे कभी राहत नहीं लेने दी.


जैसलमेर के बल्लेबाज मोहम्मद अहमद ही कुछ संघर्ष कर पाए और उन्होंने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. बीकानेर की तरफ से वसीम खान ने 3 विकेट लिए.

छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी बीकानेर ने शुरू से ही आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और उन्होंने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई.

बीकानेर ने 17वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बीकानेर की तरफ से विनोद चांवरिया ने नाबाद 40 रन की पारी खेली.

इस लीग में  चार देशों के आठ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के मेंटर के रूप में स्टेडियम में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं.

विदेशी खिलाडियों में तिलकरत्ने दिलशान, कायल मिल्स, जस्टिन कैम्प, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या परवेज महरूफ न्यूजीलैंड के जैकब ओरम दक्षिण अफ्रीका से रस्टी थेरोन लीग से जुड़े हुए हैं.