view all

भारत-इंग्लैंड, टी20 सीरीज: अश्विन, जडेजा को आराम

अमित मिश्रा और परवेज रसूल भारतीय टीम में शामिल

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के लिए आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 26 जनवरी से करेगी.

अश्विन और जडेजा की जगह अमित मिश्रा और परवेज रसूल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वनडे सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन तो ठीक था लेकिन आर अश्विन ने सभी को निराश किया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर खुलकर शॉट खेले. पूरी सीरीज में वह केवल तीन विकेट ही ले पाए.हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने तीन विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


टी20 सीरीज में आराम के बाद अश्विन को पहले घरेलू जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों से टक्कर लेनी है. इसलिए चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट में यही चाहता है कि महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इन दोनों गेंदबाजों को आराम मिल जाए.

इन दोनों ही गेंदबाजों की जगह टीम में शामिल अमित मिश्रा और परवेज का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अमित मिश्रा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला, वहीं टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद उनकी जगह जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी.

लेकिन टी20 सीरीज में वह भारत के महत्वपूर्ण गेंदबाज होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिश्रा मैन ऑफ द सीरीज बने थे. वहीं जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी परवेज रसूल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसका इनाम उन्हें मिला है.