view all

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: गुजरात पर झारखंड ने बनाई बढ़त

दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई को मिली तमिलनाडु पर बढ़त

IANS

नागपुर. विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे मैच में गुजरात की प्रदर्शन कमजोर नहीं कहा जा सकता. लेकिन झारखंड ने पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल करते हुए मैच में मानसिक बढ़त हासिल कर ली है. रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात के पहली पारी में 390 रनों के जवाब में झारखंड ने मैच के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी 408 रनों पर समाप्त की. आर.पी. सिंह ने दमदार गेंदबाजी करते हुए झारखंड के छह विकेट 90 रन देकर लिए.

मानसिक बढ़त का ही नतीजा रहा कि झारखंड के गेंदबाज शाहबाज नदीम ने दूसरी पारी में दमदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात के तीन विकेट चटका डाले. दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात दूसरी पारी में 100 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा बैठा.


सलामी बल्लेबाज समित गोहेल (49) और भार्गव मेराई (44) अच्छा खेल रहे थे. लेकिन वे पैवेलियन लौट चुके हैं. पहली पारी में 149 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले प्रियांक पांचाल सिर्फ एक रन के निजी योग पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो पवेलियन लौटे. कप्तान पार्थिव पटेल भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए. मनप्रीत जुनेजा दो रन और नाइट वॉचमैन हार्दिक पटेल खाता खोले बगैर नाबाद लौटे.

सोमवार तक पांच विकेट पर 214 रन बना चुकी झारखंड की टीम मजबूत इरादे के साथ मैदान पर उतरी. निश्चित तौर पर यह राष्ट्रीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात का नतीजा होगा. गौरतलब है कि धोनी सोमवार को अपने गृहनगर झारखंड के साथी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे और उनके साथ थोड़ा समय भी बिताया था.

इशांक जग्गी (129) ने राहुल शुक्ला (27) के साथ सोमवार की अपनी साझेदारी को सधे अंदाज में आगे बढ़ाया. दोनों ने मंगलवार को कुल स्कोर में 69 रन और जोड़े. राहुल शुक्ला के 283 के स्कोर पर पैवेलियन लौटने के बाद इशांक को कौशल सिंह (53) का अच्छा साथ मिला.

दोनों ने सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई. झारखंड ने आखिरी के चार विकेट आखिरी के 28 रन जोड़ने में गंवाए. हालांकि तब तक झारखंड ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली थी.

इशांक ने 182 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. गुजरात को पहली पारी में पांचाल के शतक के अलावा पार्थिव (62) और आर. पी. सिंह (40) ने अहम योगदान दिए थे, जिनकी बदौलत गुजरात ने पहली पारी में 390 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था.

संक्षिप्त स्कोर : गुजरात 390 और चार पर 100 (समित गोहेल 49, भार्गव मेराई 44, नदीम 3/36)

झारखंड 408 (इशांक जग्गी 129, इशान किशन 61, कौशल सिंह 53, आरपी सिंह 6/90)

मुंबई को तमिलनाडु पर मिली बढ़त

राजकोट. आदित्य तारे की कप्तानी पारी से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु पर बढ़त बना ली. तारे को अभिषेक नायर और शर्दुल ठाकुर का साथ मिला, जिन्होंने अर्ध शतक जमाए. इन पारियों की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 406 रन बनाए. तमिलनाडु की पहली पारी 305 पर खत्म हुई थी.

तारे ने 181 गेंदों में 83 रन की पारी खेली. इसमें नौ चौके शामिल हैं. उन्हें नायर (58) और ठाकुर (52) का साथ मिला. इससे पहले नायर और ठाकुर ने चार-चार विकेट भी लिए थे. मुंबई को अब मैच में 101 रन की बढ़त मिल गई है. मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है.

मुंबई ने चार पर 171 से आगे खेलना शुरू किया. श्रेयस अय्यर (36) जल्दी आउट हो गए. तारे और नायर ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करते हुए मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

शर्दुल ठाकुर और बलविंदर संधू (32) ने मुंबई की बढ़त 100 के पार पहुंचा दी. तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने 59 रन देकर चार विकेट लिए. बाबा अपराजित को दो विकेट मिले.

संक्षिप्त स्कोर : तमिलनाडु 305 (बाबा इंद्रजीत 64, कौशिक गांधी 50, विजय शंकर 50, अभिषेक नायर 4/66, शर्दुल ठाकुर 4/75), मुंबई 406 (आदित्य तारे 83, सूर्यकुमार यादव 73, अभिषेक नायर 58, शर्दुल ठाकुर 52, विजय शंकर 4/59)